Adani (अडानी) समूह के संस्थापक एवं अध्यक्ष गौतम अडानी ने 20 अप्रैल को कहा कि उनका समूह अगले 5 साल के में पश्चिम बंगाल में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए गौतम अडानी ने यह घोषणा की। अडानी ने कहा कि अगले पांच साल में कंपनी राज्य में दस हजार करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है। यह निवेश मुख्य रूप से समुद्री केबल बिछाने, डाटा सेंटर और वेयरहाउस खोलने के क्षेत्र में किया जाएगा। इससे करीब 25 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
सीएम ममता की जमकर की तारीफ
अडानी ने इस मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की और कहा कि इस सम्मेलन में बुलाए जाने पर वह उनका शुक्रिया अदा करते हैं। अडानी ने कहा कि उन्हें इस बात का यकीन है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल आगे बढ़ेगा।