Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बड़े दिनों के बाद शेयर बाजार में दिखी थोड़ी मजबूती, सेंसेक्स 573 अंक उछला

बड़े दिनों के बाद शेयर बाजार में दिखी थोड़ी मजबूती, सेंसेक्स 573 अंक उछला

Share this:

गत 11 अप्रैल से लगातार गिरावट का सामना कर रहा भारतीय शेयर बाजार बुधवार को मजबूती की राह पर बढ़ता दिख रहा है। शेयर बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की और कारोबार शुरू होने के बाद लगातार मजबूती बनी हुई है। जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में अभी तक के कारोबार में अच्छी बढ़त नजर आ रही है।

सेंसेक्स उछल कर 56,881.59 अंक तक पहुंचा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच 278.28 अंक की मजबूती के साथ 56,741.43 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत थी। बाजार खुलते ही तेज लिवाली के सपोर्ट से शुरुआती 10 मिनट में ही सेंसेक्स उछल कर 56,881.59 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर कुछ मिनट के लिए कारोबार शांत रहा, लेकिन इसके बाद बाजार में एक बार फिर तेज लिवाली शुरू हो गई।

सेंसेक्स में भी थोड़ी फिसलन भी आयी

लिवाली के इस सपोर्ट से शुरुआती 30 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 573.11 अंक की उछाल के साथ 57,036.26 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर बाजार में थोड़ी बिकवाली भी हुई, जिससे सेंसेक्स में भी थोड़ी फिसलन आई। लेकिन कुछ ही देर में बाजार में फिर खरीदारी शुरू हो गई। इसके कारण सेंसेक्स दोबारा उछल गया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटा का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 488.05 अंक की मजबूती के साथ 56,951.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी ने भी की मजबूती शुरुआत

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 86.60 अंक की मजबूती के साथ 17,045.20 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट में हुई जोरदार खरीदारी का फायदा निफ्टी को भी मिला। इस खरीदारी के बल पर ये सूचकांक उछलकर 17,086.10 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद अगले कुछ मिनट तक बाजार की गतिविधि सामान्य रहने के कारण निफ्टी की स्थिति में भी कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।

Share this: