Akasa Airline Flight Ticket Offer : आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इतनी सस्ती हवाई यात्रा कैसे हो सकती है। कहीं भी घूम आएं और किराया ट्रेन से भी कम हो, इस पर विश्वास जल्दी नहीं होता, लेकिन अकासा एयरलाइन ने आपको ऐसा ऑफर दिया है। इसका लाभ उठाने का मौका है। वाकई यदि आप फेस्टिव सीजन में फ्लाइट से सफर करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अकासा इस समय कम बजट में फ्लाइट टिकट दे रही है। आप ट्रेन के टिकट के दाम पर ही या उससे भी कम पर फ्लाइट टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह कर सकते हैं बुकिंग
आप सस्ते में फ्लाइट टिकट खरीदने के लिए एयरलाइन की वेबसाइट पर जाएं और वहां से टिकट बुक कर सकते हैं, पर ध्यान रहे कि बुकिंग चुनिंदा रूट्स के लिए ही पेश की गई है। इतना तगड़ा डिस्काउंट देखते हुए लोग जमकर टिकट बुकिंग कर रहे हैं।
जानिए फ्लाइट का किराया
मेक माइ ट्रिप की वेबसाइट पर अक्टूबर के शुरुआती हफ्तों में कोचिन से बैंगलोर की फ्लाइट के लिए टिकट के रेट 1496 रुपये, अहमदाबाद से मुंबई का टिकट 1600 रुपये, मुंबई से अहमदाबाद भी 1600 रुपये, बैंगलोर से कोचिन 1751 रुपये और दिल्ली से अहमदाबाद 2592 रु की कीमत पर मिल रहा है। इसके अलावा और भी कई रूटों पर सस्ते में टिकट मिल रहे हैं।
कब शुरू हुई अकासा एयर
अकासा एयरलाइन ने अपना पहला बोइंग 737 मैक्स विमान प्राप्त करने के बाद, 7 अगस्त 2022 से मुंबई से अहमदाबाद के लिए अपनी पहली उड़ान सेवा शुरू करके, अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया। अकासा एयर के सीईओ विनय दुबे ने कहा था कि अकासा का लक्ष्य 2022 के अंत तक 18 विमान और प्रति वर्ष लगभग 12-14 विमान जोड़ना है। उन्होंने यह भी कहा था कि अकासा एयर के पास 5 वर्षों में लगभग 72 विमान होंगे। दुबे ने कहा था कि एयरलाइन की शुरुआत मेट्रो शहरों से होगी और बाद में यह टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए सेवाएं शुरू करेगी। साथ ही साथ पूरे भारत के प्रमुख शहरों के लिए भी उड़ानें संचालित होंगी।