Mumbai news : आजकल सभी कंपनियां ग्राहकों को बांधकर रखने के लिए तरह-तरह की तरकीब निकाल रही हैं। इसमें एयरटेल ने इस मायने में ग्राहकों की बल्ले-बल्ले करा दी। Airtel Xstream Fiber पूरे देश में उपलब्ध है। इसका लाभ ग्राहकों को मिलता है। आज हम इसके डाटा प्लान के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़े:लंबे समय के बाद बंगाल में शुरू हो सकती है एस्प्लेनेड व खिदिरपुर के बीच ट्राम सेवा
200 Mbps ब्रॉडबैंड की सुविधा
एयरटेल का 999 प्लान की बात करें तो इसमें 200 Mbps ब्रॉडबैंड के नाम से भी जाना जाता है। इसमें डाउनलोड की स्पीड 200 Mbps दी जा रही है। इसके साथ ही यूजर्स को ओटीटी एक्सेस भी मिलता है, इसमें अमेजन प्राइम, Disney+Hotstar और 20+ OTT प्लेटफॉर्म शामिल है। इसमें Airtel Xstream प्ले भी इसमें शमिल किया गया है।
350+ टीवी चैनल ऑफर
दूसरे प्लान की बात करें तो यह 1099 रुपये का है। इसमें 200 Mbps स्पीड का इंटरनेट मिलेगा। क्योंकि इसमें OTT बेनिफिट्स दिया जा रहा है, हालांकि, इसमें क्या चीज अलग मिलने वाली है। ये प्लान 350+ टीवी चैनल ऑफर करता है। इसके साथ ही ये HD चैनल्स के साथ आता है। इतना ही नहीं Airtel Xstream बॉक्स भी दिया जाएगा और आप आसानी से टीवी चैनल्स देख सकते हैं। बता दें कि, ये स्मार्ट सेट-टॉप-बॉक्स वाला प्लान है जो रेगुलर टीवी को स्मार्ट टीवी में चेंज हो सकता है।