Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Wealth is Visible  : ₹2 के इस Share ने बना दिया करोड़पति, जानिए कैसे 5 साल में किया मालामाल…

Wealth is Visible  : ₹2 के इस Share ने बना दिया करोड़पति, जानिए कैसे 5 साल में किया मालामाल…

Share this:

Amazing Share profile :  अर्थशास्त्री और शेयर मार्केट के अन्य जानकार यह बताते हैं कि शेयर बाजार आपको तब रिटर्न देता है जब आप इसमें लंबे समय तक रुकने का धैर्य रखते हैं। अगर आप शेयर बाजार में 10 साल का इंतजार नहीं कर सकते तो आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाने के विषय में नहीं ही सोचना चाहिए। एक मामूली कीमत की शेयर यदि आप में धैर्य है तो आपको करोड़पति बना देगा।

SRF  है मिसाल 

दो दशक पहले एक जनवरी 1999 को एसआरएफ के एक शेयर की कीमत केवल 2.06 रुपये थी। 2008 शुरू होते होते इसकी वैल्यू करीब 11 गुना बढ़ गई। एक दशक के बाद साल 2014 के शुरू में इसकी कीमत में 43.51 रुपये तक पहुंच गई और आज यानी की 15 सितंबर 2022 को इसकी कीमत 2829 रुपये के करीब है। अगर बीते 23 सालों में इसके रिटर्न को प्रतिशत में देखें तो इसने 1,32533 फीसदी का रिटर्न दिया है।

पिछले महीने भी बेहतर रिटर्न 

अगर पिछले महीने की बात करें तो एनएसई पर पिछले एक महीने में, एसआरएफ शेयर की वैल्यू ₹2493.85 से बढ़कर ₹2730.20 के स्तर पर पहुंच गई है। 30 दिनों की स्टॉक की वैल्यू लगभग 9.48 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले 6 महीनों में एसआरएफ ने अपने निवेशकों को 15.91 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर एक साल के रिटर्न की बात करें तो इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत लगभग ₹2137.10 से ₹2730.20 पर पहुंच गई है। यानी की निवेशकों को 27 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

5 साल में कर दिया मालामाल 

अगर पिछले 5 वर्षों में एसआरएफ के रिटर्न को देखें तो इसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पांच सालों में कंपनी के स्टॉक ने 762 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले दस सालों में एसआरएफ के स्टॉक की कीमत बीसएसई पर लगभग 6025 प्रतिशत ऊपर उठी है। जबकि पिछले 23 वर्षों में कंपनी के शेयर ने 1,32533 फीसद का रिटर्न दिया है।

Share this: