Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बजाज की इस बाइक में मिलेगा फोन का चार्जिंग सॉकेट, जल्द आ रही मार्केट में…

बजाज की इस बाइक में मिलेगा फोन का चार्जिंग सॉकेट, जल्द आ रही मार्केट में…

Share this:

Bajaj New Bike : देश की जानी-मानी दोपहिया बनाने वाली कंपनी बजाज अपनी मोस्ट माइलेज बाइक CT का नया मॉडल CT 125X जल्द लॉन्च करने वाली है। अभी ये बाइक 110cc इंजन में मिलती है। बजाज की प्लेटिना को भी इस इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यूट्यूब चैनल ऑटो ट्रैवल टेक में अपलोडेड वीडियो में CT 125X की झलक दिखाई गई है। उसमें दिखाए विजुअल में बाइक में मोबाइल चार्ज करने के लिए एक सॉकेट भी नजर आ रहा। इससे पता चलता है कि इसकी मदद से बाइक से ही आप मोबाइल चार्ज कर पाएंगे। 

इस तरह भाग जमाने में लगी कंपनी

बजाज ने 125cc सेगमेंट में लंबे समय से कोई बाइक लॉन्च नहीं की थी। अब कंपनी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से CT 125X लेकर आ रही है। दूसरी तरफ, कंपनी 300cc से 500cc सेगमेंट में अपनी धाक जामने को तैयार है। इसके लिए बजाज ने यूके के कंपनी ट्रायम्फ के साथ हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां मिलकर कुछ नई दमदार बाइक्स लॉन्च करेंगी।

बजाज CT 125X की कीमत

बजाज CT 110X की एक्स-शोरूम कीमत 66,000 रुपये है। CT 125X की कीमत 10-12 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा CD 110 ड्रीम, TVS रेडीऑन, TVS स्टार सिटी प्लस, स्प्लेंडर प्लस से हो सकता है।

न्यू बजाज CT 125X की खासियत

न्यू बजाज CT 125X में वैसा ही इंजन मिलेगा, जो कंपनी CT 110X में दे रही है। हालांकि, इस इंजन का पावर 125cc होगा। बाइक के फ्रंट की बात की जाए तो इसमें एक V आकार का LED DRL दिया है। इसमें एक छोटा विजर भी दिया है। हालांकि, इसमें हीरो ग्लैमर XTEC जैसी कनेक्टेड फीचर नहीं मिलते हैं। इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट मिलता है।

Share this: