Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BANK FRAUDISM : पिछले 7 सालों में बैंक धोखाधड़ी से रोजाना 100 करोड़ का नुकसान, महाराष्ट्र दिल्ली गुजरात में…

BANK FRAUDISM : पिछले 7 सालों में बैंक धोखाधड़ी से रोजाना 100 करोड़ का नुकसान, महाराष्ट्र दिल्ली गुजरात में…

Share this:

Bank fraudism is going to become cancerous for our economy. हमारी अर्थव्यवस्था के लिए कैंसर जैसा साबित हो रही है बैंक धोखाधड़ी। Reserve Bank of India (RBI) के अनुसार, देश को बैंक धोखाधड़ी की वजह से पिछले सात वर्षों में हर रोज 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। नुकसान की रकम में अब साल-दर-साल गिरावट आ रही है। आरबीआई के मुताबिक, देश में बैंकिंग धोखाधड़ी के 83 फीसदी मामले केवल पांच राज्यों में हैं। इसमें 50 फीसदी के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जबकि दिल्ली दूसरे स्थान पर है। उसके बाद सबसे ज्यादा बैंकिंग धोखाधड़ी तेलंगाना, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों में है।

ढाई लाख करोड़ की बैंक धोखाधड़ी

आंकड़ों के मुताबिक, एक अप्रैल, 2015 से 31 दिसंबर, 2021 तक सभी राज्यों में करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की बैंकिंग धोखाधड़ी हुई। इनमें इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा यानी 83% है। आरबीआई ने बैंकिंग धोखाधड़ी को आठ वर्गों में बांटा है। हालांकि, वित्त मंत्रालय का कहना है कि ऐसी घटनाओं की रिपोर्टिंग और रोकथाम के लिए कदम उठाए गए हैं। इससे बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में हर साल कमी आ रही है। चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने में यह आंकड़ा 6,479 करोड़ रुपये रहा। कुछ वर्षों से साइबर धोखाधड़ी भी एक नए तरीके के रूप में उभरकर सामने आया है।

Share this: