Possibility Of Silk Production For More Earning : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों की आमदनी को बढ़ाने के प्रति गंभीर है। किसानों के हित में लगातार कदम उठा रहे हैं। उनके अनुसार किसान खेती के अलावा आय के अन्य स्रोत तलाशकर अपनी आमदनी को दोगुना कर सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि खेती के साथ खेत के मेड़ पर शहतूत उगाकर रेशम तैयार करके किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। रेशम उत्पादन के लिए नेपाल का तराई क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से अनुकूल है। रेशम का उत्पादन पिछले 20 वर्ष में 15 गुना बढ़ा है, जबकि अगले 4 वर्ष में इसे 20 गुना तक बढ़ाकर 3500 टन तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है।
रेशम कृषि मेले को किया संबोधित
गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में रेशम निदेशालय यूपी एवं अनुसंधान प्रसार केंद्र और केंद्रीय रेशम बोर्ड वस्त्र, मंत्रालय भारत सरकार की ओर से रेशम कृषि मेले का लोकार्पण के बाद सीएम योगी ने किसानों की सभा को संबोधित भी किया। उन्होंने इस दौरान यूपी के अलग-अलग जिलों में बने 11.38 करोड़ की लागत से 18 चाकी कीट भवन, 36 सामुदायिक भवन और मशीन शेड का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
अनुदान राशि का सौंपा चेक
मौके पर सीएम योगी ने विभिन्न जिलों से आए रेशम कीट पालन के लिए 10 लाभार्थियों को अनुदान राशि के चेक भेंट किए। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रेशम मेले का आज शुभारंभ किया गया है। कहा कि हमारा फर्ज है, समाज के हर तबके तक लाभ पहुंचे।