National News Update, New Delhi, SEBI Action On KSBL : मार्केट रेग्युलेटर भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (Karvy Stock Broking Ltd) और उसके प्रमोटर सी पार्थसारथी (Comandur Parthasarathy) पर 7 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इसका मतलब है ये दोनों अगले सात साल तक सिक्योरिटीज मार्केट में किसी तरह की ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही मार्केट रेग्युलेटर ने इनके खिलाफ 21 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सेबी के आदेश के मुताबिक पार्थसारथी अगले 10 साल तक किसी भी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर या अन्य किसी अन्य महत्वपूर्ण पद पर काम नहीं कर पाएंगे। तत्कालीन डायरेक्टर भगवान दास नारंग और ज्योति प्रसाद पर इससे संबंधित दो साल का बैन लगाया है।
इस कारण लिया या एक्शन
सेबी ने क्लाइंट्स की पावर ऑफ अटार्नी का दुरुपयोग करते हुए फंड्स की हेराफेरी करने को लेकर कार्वी और उसके प्रमोटर के खिलाफ ये कार्रवाई की है। इतना ही नहीं KSB ने क्लाइंट्स की सिक्योरिटीज को गिरवी रखकर जुटाए गए फंड का भी घपला किया था। रेग्युलेटर ने मार्केट में ट्रेडिंग से बैन लगाने के साथ-साथ केएसबीएल पर 13 करोड़ रुपये और पार्थसारथी पर आठ करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। पार्थसारथी कंपनी के प्रमोटर के साथ-साथ मैनेजिंग डायरेक्टर थे।