Bihar (बिहार) में पटना रेलवे स्टेशन पर अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन की एक बोगी में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने 17 मार्च को छापा मारा। इस दौरान बोगी से 4322 ग्राम सोने के बिस्किट जब्त किए। डीआरआई की टीम ने सोने के साथ दो तस्करों को भी दबोचा है।
2.26 करोड़ का सोना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीआरआई की पटना टीम को कार्रवाई के पहले इसकी गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने छापामारी की। डीआरआई ने 2.26 करोड़ मूल्य के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह सोना म्यांमार से तस्करी कर भारत लाया गया था। फिलहाल डीआरआई की टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी है।