Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा, नहीं होगा इनकम टैक्स की दर में बदलाव

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा, नहीं होगा इनकम टैक्स की दर में बदलाव

Share this:

Budget 2024: Finance Minister Nirmala Sitharaman announces, there will be no change in income tax rate, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : संसद का बजट सत्र प्रारंभ हो चुका है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने बताया कि बहुत पुराने टैक्स मामलों को सरकार वापस लेगी। उन्होंने कहा कि गत 10 वर्षों में टैक्स कलेक्शन दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता भविष्य को देख रही हैं।  पीएम मोदी के नेतृत्व में हम तेज़ सेआगे बढ़ रहे हैं। अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए काम कर रही है। हमारी सरकार ने हर घर जल, सभी को बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं व बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि खाद्यान्न की चिंताओं को दूर किया है, 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है। 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। हम लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं।

अगले 5 साल में दो करोड़ घर और निशुल्क बिजली

वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट प्रतिभाओं को आगे बढ़ाएगा, भाई-भतीजावाद को नहीं। देश युवाओं पर बहुत विश्वास करता है। 10 सालों में हमारी सरकार ने बहुत सारा काम किया। खासकर महिलाओं के लिए हमारी सरकार ने बहुत काम किया है। हमारी ही सरकार ने तीन तलाक को गैर कानूनी सिद्ध किया। सीतारमण ने कहा कि GDP पर भी हमारी सरकार बहुत काम कर रही है। हम सकल विकास की तरफ ध्यान दे रहे हैं। हमारी अर्थव्यवस्था बहुत अच्छा काम कर रही है। लोगों की उम्मीदें बहुत बढ़ रही हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार विकास के लिए राज्यों की सहायता करेगी। अगले 5 साल में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे। 300 यूनिट बिजली फ्री देने का लक्ष्य है।

40 हजार रेल बोगियों को वंदे भारत से जोड़ा जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए ऐलान करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा.

इनकम टैक्स स्लैब में नहीं हुआ बदलाव 

केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी जो टैक्स स्लैब पहले चल रहा था वही लागू रहेगा.

तीन करोड़ लखपति दीदी बनेंगी

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर भारत और दूसरे देशों के लिए भी एक परिवर्तनकारी कदम है। देश में दुग्ध किसान को हमारी सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जाएगा। हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। अभी तक एक करोड़ बनी हैं।

टूरिज्‍म पर फोकस, लक्षद्वीप का भी जिक्र

वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “घरेलू पर्यटन के उत्साह को संबोधित करने के लिए, लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

Share this: