Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bumper Earning : यूट्यूब ही क्यों, अब तो Twitter से भी होने लगा मोनेटाइजेशन, इतने यूजर्स कर रहे कमाई

Bumper Earning : यूट्यूब ही क्यों, अब तो Twitter से भी होने लगा मोनेटाइजेशन, इतने यूजर्स कर रहे कमाई

Share this:

Good Opportunity For Earning, Revenue Generation from X, Many Users Earn Bumper Money सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब को कमाई का एक अच्छा जरिया के रूप में देखा जाता रहा है। इस बीच अब यूजर्स के लिए एक नया ऑप्शन भी सामने आ गया है। अब आप Twitter से भी कमाई कर सकते हैं। Twitter का नाम और लोगो जब से X बना है, इस प्लेटफॉर्म से कई लोगों को बंपर पैसे मिल रहे हैं। 

कौन यूजर्स कर रहे कमाई

पिछले हफ्ते से ट्विटर पर ऐसे स्क्रीनशॉट्स की भरमार है जहां ये बताया जा रहा है कि यूजर्स की कितनी कमाई हो रही है। लोग अपनी ट्विटर की कमाई स्क्रीनशॉट के जरिए बता रहे हैं। कई ट्विटर यूजर्स इतनी कमाई से हैरान भी हैं और कह रहे हैं कि यहां इंस्टा और यूट्यूब से भी ज्यादा कमाई हो रही है। अच्छी बात ये है कि यहां कमाई के लिए किसी तरह का वीडियो या कोई रील्स नहीं बनानी होती। ट्वीट 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा रहा है तो उसी से कमाई हो रही है। कई यूजर्स को पिछले तीन महीने में लाखों रुपये अकाउंट में आए हैं। इसलिए आपके ये जानना जरूरी है कि Twitter से पैसे कैसे कमा सकते हैं। 

इस प्रकार मिलता है पेमेंट

इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के ट्वीट्स के रिप्लाई में दिखने वाले ऐड्स के बदले उन्हें पेमेंट मिलेगी। ट्विटर के मोनेटाइजेशन का ऐलान Elon Musk ने पहले ही कर दिया था। पिछले महीने ही इस प्लेटफॉर्म पर रेवेन्यू शेयरिंग शुरू किया गया है।

क्लेम के लिए जाइए मोनेटाइजेशन ऑप्शन पर

इसके तहत कंपनी ऐड्स के आने वाले पैसों का एक हिस्सा यूजर्स से शेयर कर रही है। भारत में भी कई यूजर्स को ये पेमेंट मिल रही है। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। अगर आप एलिजिबिलिटी की सभी शर्तों को पूरा करेंगे, तभी आपको X यानी ट्विटर से पेमेंट मिलेगी। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स। Twitter से मिलने वाले पैसों को क्लेम करने के लिए आपको सबसे पहले मॉनेटाइजेशन के ऑप्शन पर जाना होगा। ये ऑप्शन आपको साइड मेन्यू में मिल जाएगा। यहां आपको Join and Setup Payouts का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही आप Stripe पर पहुंच जाएंगे। 

पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर

Stripe एक पेमेंट सर्विस प्रोवाइड है। इसके जरिए ही आप अपनी पेमेंट को विड्रॉ कर सकेंगे। यहां यूजर्स को अपना अकाउंट सेटअप करना होगा। यूजर्स समय-समय पर अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे। विड्रॉ के लिए यूजर्स के अकाउंट में कम से कम 50 डॉलर होने चाहिए।

किस शर्त पर मिलता है पैसा

Twitter यानी X पर मोनेटाइजेशन के लिए सबसे पहले आपके पास ब्लू सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज मिलता है। इसके अलावा यूजर्स के पास कम से कम 1.5 करोड़ इम्प्रेशन उनके कंटेंट पर होने चाहिए। ये इम्प्रेशन पिछले 3 महीने में ही होने चाहिए। 

कितने होने चाहिए फॉलोअर्स

साथ ही क्रिएटर के पास 500 फॉलोअर्स होने चाहिए। कंपनी ने मोनेटाइजेशन को शुरू करते हुए कहा था कि ये यूजर्स के लिए कमाई का एक नया सोर्स होगा। इसे भारत समेत दुनियाभर के सभी रीजन में जारी कर दिया गया है। यूजर्स को क्रिएटर सब्सक्रिप्शन और Ads रेवेन्यू शेयरिंग दोनों के लिए अप्लाई करना होगा। कोई यूजर अगर रेवेन्यू शेयरिंग के नियमों को तोड़ता है, तो उसे इस प्रोग्राम से निकाल दिया जाएगा।

Share this: