जेट एयरवेज ने ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट के मौजूदा अध्यक्ष संजीव कपूर को नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। गौरतलब है कि संजीव कपूर इससे पहले स्पाइस जेट, गो एयर और विस्तारा एयरलाइंस में अपनी सर्विस दे चुके हैं। जेट एयरवेज के सीईओ के रूप में उनकी नियुक्ति चार अप्रैल 2022 से प्रभावी होगी।
3 साल से बंद है जेट एयरवेज की सेवा
दिवालिया घोषित हो चुके जेट एयरवेज की विमानन सेवा पिछले तीन साल से बंद है। राष्ट्रीय कंपनी कानून अधिकरण की मुंबई शाखा के आदेश पर जेट एयरवेज का नया प्रवर्तक जालान कैलरॉक कंसर्टियम है। जालान कैलरॉक कंसर्टियम अब जेट एयरवेज की सेवाएं दोबारा शुरू करने की तैयारी में है। इसी वजह से कुछ दिनों पहले उसने श्रीलंका एयरलाइंस के सीईओ विपुल गुनतिलक को जेट एयरवेज का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया था और अब संजीव कपूर को उसने विमानन कंपनी की कमान सौंप दी है।