Business Deal : टाटा संस के मालिकाना हक वाली एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन का Murger Process शुरू हो चुका है। दोनों एयरलाइन ने इस पर काम शुरू कर दिया है। फिलहाल दोनों एयरलाइन के कर्मचारियों को एडजस्ट करने पर चर्चा चल रही है। जानकारों के अनुसार, एयर इंडिया और विस्तारा के वरीय अधिकारियों की एक टीम इस विलय को अंतिम रूप देने में जुटी है। इसके अलावा मानव संसाधन का विलय पूरा करने के लिए कंसल्टेंसी फर्म डेलॉयट की मदद ली जा रही है। कानूनी और नियामकीय अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए लॉ फर्म एजेडबी पार्टनर्स की सेवाएं ली जा रहीं हैं।
पिछले साल विलय का हुआ था ऐलान
बता दें कि पिछले साल टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस ने एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन के विलय का एलान किया था। सिंगापुर एयरलाइन ने मर्जर के बाद अपनी 25.1 फीसदी होल्डिंग को मर्ज होने वाली एंटिटी में लगाने की बात कही थी। इस मर्जर को मार्च 2024 तक पूरा किया जाना है। बता दे कि विस्तारा एयरलाइंस टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस का 51:49 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला ज्वाइंट वेंचर है।