Tata Sons (टाटा संस) द्वारा हाल में अधिग्रहित एयर इंडिया को आखिरकार आधिकारिक तौर पर अपना पूर्णकालिक प्रमुख मिल गया है। टाटा संस के प्रमुख एन. चंद्रशेखरन को ही एयर इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
बोर्ड की बैठक में लगी नाम पर मुहर
घटनाक्रम से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 14 April को टाटा समूह की बोर्ड बैठक में एयर इंडिया के अध्यक्ष पद के लिए चंद्रशेखरन के नाम पर मुहर लगाई गई। टाटा संस द्वारा हाल ही में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया गया था, जिसके बाद इसके चेयरमैन की खोज जारी थी। अब बोर्ड बैठक में इस शीर्ष पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है।
अयसी के इनकार के बाद फैसला
इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के पूर्व सीएमडी एलिस गीवर्गीस वैद्यन को भी बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल किया जाएगा। बता दें कि 69 साल बाद टाटा संस के पास वापस आने के बाद से यानी एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद चेयरमैन की खोज जोर-शोर से की जा रही थी। इस बीच तुर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन एल्कर अयसी का नाम चेयरमैन के तौर पर सामने चुना गया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही उन्होंने एयर इंडिया के सीईओ बनने से इनकार कर दिया था।