Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Business Decision : जोमैटो ने देश के 225 छोटे शहरों में बंद किया अपना कारोबार, जानिए क्या बताया कारण

Business Decision : जोमैटो ने देश के 225 छोटे शहरों में बंद किया अपना कारोबार, जानिए क्या बताया कारण

Share this:

Zomato Exits Smaller Cities In India : भारत में ऑनलाइन फूड डिलिवरी (Online Food Delivery) करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) के कारोबार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। Zomato ने पिछले महीने लगभग 225 छोटे शहरों में अपना कारोबार बंद कर दिया है। इस बात का खुलासा कंपनी की दिसंबर-तिमाही की आय आधारित रिपोर्ट में हुआ है।

शेयरधारकों को लिखा पत्र

Zomato के चीफ फाइनेंशियल अधिकारी, अक्षत गोयल (Akshant Goyal) ने कंपनी के शेयरधारकों को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि जनवरी के महीने में हम लगभग 225 छोटे शहरों से बाहर निकल गए हैं, कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY23) से जुड़ी रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें सकल ऑर्डर मूल्य (GOV) का 0.3 फीसदी का योगदान रहा है। गोयल ने शेयरधारकों से कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण वातावरण बना हुआ है, लेकिन हम हाल के हफ्तों में मांग में सुधार देख रहे हैं, जो हमें विश्वास दिलाता है कि सबसे बुरा समय निकल गया है।

1,000 से अधिक शहरों में था बिजनेस

जोमैटो की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल 2021-22 में कंपनी ने फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी का बिजनेस देश के 1,000 से अधिक शहरों में चल रहा था, जिसे अब सीमित कर दिया गया है। गोयल ने कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों में इन (225) शहरों का प्रदर्शन अच्छा नहीं होने के कारण हमें ऐसा करना पड़ा है। श इन शहरों से हटने से कंपनी की लागत पर कोई प्रभाव पड़ेगा या नहीं, इस बारे में गोयल ने कहा कि बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

कंपनी का घाटा बढ़ गया 5 गुना

गुरुग्राम स्थित जोमैटो कंपनी का कहना है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका राजस्व 75 फीसदी बढ़कर 1,948 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वही कंपनी का नुकसान 5 गुना बढ़कर 346 करोड़ रुपये हो गया है। साल-दर-साल आधार पर 31 दिसंबर को समाप्त 3 महीने की अवधि के लिए कंपनी के राजस्व में 30 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। इससे पहले Zomato ने सितंबर तिमाही में 1,581 करोड़ रुपये और दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 1,200 करोड़ रुपये की तुलना में 1,565 करोड़ रुपये पर समायोजित राजस्व कमाया है।

Share this: