Business News : दुनिया के अरबपतियों में शामिल भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी की एंट्री अब देश के टेलीकॉम स्पेक्ट्रम में भी होने जा रही है। ऐसी स्थिति में यह स्पष्ट है कि अडानी समूह का सीधे मुकाबला मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और सुनील भारती मित्तल की एयरटेल से होगा। सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के मुताबिक 8 जुलाई को यह जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि 5G टेलीकॉम सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग लेने के लिए 4 आवेदक हैं। इसमें अदानी समूह भी शामिल है। नीलामी 26 जुलाई को होनी है।
चौथा आवेदक अडानी समूह
3 प्राइवेट कंपनियों- जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने आवेदन दिया है। चौथा आवेदक अडानी समूह को बताया जा रहा है। समूह ने हाल ही में राष्ट्रीय लंबी दूरी (NLD) और अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी (ILD) के लिए लाइसेंस हासिल कर लिया है, लेकिन स्वतंत्र रूप से इस दावे की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। भास्कर समूह की खबर के अनुसार, अडानी समूह को भेजे गए मेल और फोन कॉल का कोई जवाब नहीं मिला है।