Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Business & Sports : Apple के CEO टिम कुक ने इंडियन स्टार साइना नेहवाल के साथ खेला बैडमिंटन, इसका बिजनेस मायना…

Business & Sports : Apple के CEO टिम कुक ने इंडियन स्टार साइना नेहवाल के साथ खेला बैडमिंटन, इसका बिजनेस मायना…

Share this:

Business & Sports, Apple CEO Tim Cook Played Badminton With Saina Nehwal, Mumbai : दुनिया की दिग्गज मोबाइल और छड़ी निर्माता कंपनी एप्पल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) टिम कुक ने अपने अपने भारत दौरे के दौरान मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बैडमिंटन कोर्ट का टिम का विजिट किया था। उन्होंने इस ग्राउंड पर बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, पुलेला गोपीचंद और परुपाली कश्यप आदि से मुलाक़ात की। उनके साथ बैडमिंटन भी खेला। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में Tim Cook को यह पता लगा कि एपल वॉच कैसे पेशेवर एथलीट की मदद कर रहा है।

खिलाड़ियों को एप्पल वॉच कैसे कर रहा मदद

एपल के सीईओ टिम कुक से जब यह पूछा गया कि प्रोफेशनल एथलीट और फिटनेस पर ध्यान देने वाले यूजर को एपल वॉच कैसे प्रभावित कर रहा है, तब टिम कुक ने कहा, “एपल वॉच का फोकस वैलनेस और तीन चीजों पर ध्यान केंद्रित करता है। इसमें मूव, स्टैंड और आपके एक्सरसाइज का लेवल है। इसके बाद यह हार्ट रेट और एएफआईबी डिटेक्ट करता है। इन सब से संबंधित नोटिफिकेशन आपको एपल वॉच की स्क्रीन पर दिखने लगते हैं।”

वॉच की नोटिफिकेशन से मिलती है मदद

टिम कुक ने कहा कि इस हिसाब से एपल वॉच लोगों की जरूरत के हिसाब से उन्हें चीजें सजेस्ट करता है। टिम कुक ने कहा कि एक्चुअल ट्रेनिंग में एपल वॉच प्रोफेशनल एथलीट की बहुत अच्छे तरीके से मदद कर रहा है। Tim Cook ने कहा, “हर रोज उनसे मिलने वाले लोग यह बताते हैं कि एएफआईबी के मामले में एपल वॉच के नोटिफिकेशन से उन्हें काफी मदद मिली है।”

Share this: