सिंगापुर एयरलाइंस की किफायती विमानन सेवा कंपनी स्कूट के चीफ कैम्पबेल विल्सन को एयर इंडिया का नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अर्थात प्रबंध निदेशक (एमडी) बनया गया है। विल्सन पिछले 26 साल से विमानन उद्योग में हैं। पहले तुर्की एयरलाइंस के प्रमुख इल्कर आयसी को एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया था। इल्कर ने एक मार्च को टाटा संस का यह ऑफर ठुकरा दिया था।
एयर इंडिया दुनिया की सबसे बेहतर एयरलाइन बनने के सफर पर
टाटा के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने विज्ञप्ति में कहा है कि एयर इंडिया को विल्सन के अनुभव का लाभ मिलेगा। विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया दुनिया की सबसे बेहतर एयरलाइन बनने के रोमांचक सफर पर है। यह कंपनी विश्व स्तरीय उत्पाद तथा सेवा ऑफर करती है। यह ग्राहकों को अद्भुत अनुभव देते हैं, जो भारतीयों की गर्मजोशी तथा सेवा भावना का परिचायक है। उन्होंने कहा कि वह एयर इंडिया का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं। जनवरी 2022 में एयर इंडिया की कमान टाटा संस ने संभाली थी।