होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कोयला मंत्रालय ने तीन कोयला खदानों के लिए समझौतों पर किये हस्ताक्षर

cc5877e2 ba1d 4a7f 9fda d1ee6ccefe2c

Share this:

New Delhi news : कोयला मंत्रालय ने सोमवार को 7वें दौर के दूसरे प्रयास के अंतर्गत नीलाम की गयीं तीन कोयला खदानों के लिए कोयला खनन विकास और उत्पादन समझौतों को सफलतापूर्वक निष्पादित किया। यह वाणिज्यिक कोयला खनन की सफलता में एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है। तीन खदानों में से दो आंशिक रूप से खोजी गयी हैं, जबकि एक पूरी तरह अन्वेषित है।

मंत्रालय के अनुसार समझौते के अन्तर्गत आनेवालीं खदानों मेंं मच्छकटा (संशोधित) कोयला खदान, कुडनाली लुबरी कोयला खदान और सखीगोपाल-बी काकुरही कोयला खदान शामिल हैं। सफल बोलीकर्ता क्रमश: एनएलसी इंडिया लिमिटेड, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड रहे।

इन तीन खदानों से वाणिज्यिक नीलामी के अंतर्गत अनुमानित वार्षिक राजस्व सृजन लगभग 2,991.20 करोड़ रुपये है, जो लगभग 30.00 एमटीपीए की कुल पीक रेट क्षमता उत्पादन पर आधारित है। इन खदानों के चालू होने पर लगभग 40,560 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। इसके अतिरिक्त, इन कोयला खदानों को चालू करने के लिए लगभग 4,500 करोड़ रुपये का कुल निवेश आवंटित किया जायेगा।

यह पहल कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, आर्थिक विकास, रोजगार सृजन में योगदान देने और राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates