Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CONCERNING PICTURE : इंडिया के विदेशी मुद्रा भंडार में 10 अरब डॉलर की गिरावट, गोल्ड भंडार में…

CONCERNING PICTURE : इंडिया के विदेशी मुद्रा भंडार में 10 अरब डॉलर की गिरावट, गोल्ड भंडार में…

Share this:

India (भारत) के विदेशी मुद्रा भंडार में 11 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में करीब 10 अरब डॉलर की भारी गिरावट दर्ज हुई है। दो साल के बाद पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार में इतनी तेज गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 11 मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9.6 अरब डॉलर घटकर 631.920 अरब डॉलर से 622.275 अरब डॉलर पर आ गया।

स्वर्ण भंडार में इजाफा

यह सुखद पक्ष है कि इस अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 1.52 अरब डॉलर बढ़कर 43.84 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान विदेशी मुद्रा परिसपंत्ति, जो विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा होता है, में 11.11 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई और यह 554.36 अरब डॉलर पर आ गया। स्वर्ण भंडार में आई तेजी से विदेशी मुद्रा भंडार में उतनी तेज गिरावट नहीं आ पाई।
विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर की तुलना में रुपये की भारी गिरावट रोकने के लिए आरबीआई ने बाजार में डॉलर को निकाला, जिससे विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है।

Share this: