– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Earn More Money : अधिक कमाई करनी है तो यहां कराएं Fixed Deposit, इतना मिलेगा अधिक लाभ

c20efd3b 5964 46fa 997a db4e6bd4755a

Share this:

Bajaj Finance, FD Interest Rate Increased : देश की जानी मानी कंपनी बजाज फाइनेंस ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरों को चेंज किया है। बजाज फाइनेंस ने एएए रेटेड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए ब्याज दर 8.20 फीसदी तक बढ़ा दी है। इतनी ब्याज दर की पेशकश 44 महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर दी जाएगी। उन्हें इस अवधि की एफडी पर 8.20 फीसदी ब्याज मिलेगा। रेगुलर डिपॉजिटर्स को 44 महीने की एफडी पर 7.95 फीसदी ब्याज मिलेगा। ये ब्याज दरें 15,000 रु से 5 करोड़ रुपये तक की जमा राशि के लिए लागू होंगी।

मंथली, तिमाही और छमाही ब्याज पाने की भी व्यवस्था

यदि वरिष्ठ नागरिक मंथली ब्याज लेना पसंद करते हैं तो ब्याज दर 7.91 फीसदी होगी। तिमाही आधार पर ब्याज लेने पर ब्याज दर 7.96 फीसदी होगी। छमाही आधार पर ब्याज लिया जाए तो ब्याज दर 8.04 फीसदी होगी।

रेगुलर कस्टमर्स के लिए इंटरेस्ट रेट 

रेगुलर कस्टमर्स के लिए 44 महीनों की एफडी पर क्यूमेलेटिव ब्याज दर 7.90 फीसदी होगी।  यदि वे मंथली ब्याज लेना पसंद करते हैं तो ब्याज दर 7.67 फीसदी होगी। तिमाही आधार पर ब्याज लेने पर ब्याज दर 7.72 फीसदी होगी। छमाही आधार पर ब्याज लिया जाए तो ब्याज दर 7.95 फीसदी होगी।

इस तरह करना है निवेश

कोई भी बजाज फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट में ऑनलाइन मोड के जरिए भी निवेश कर सकता है। इस प्रोसेस को ऑनलाइन मोबाइल वेरिफिकेशन मोड से शुरू करना होता है और उसके बाद निवेशकों की ऑनलाइन प्रोसेस वेरिफाई होती है। केवाईसी पूरी होने पर निवेशक अपनी इंडिविजुअल डिटेल और निवेश डिटेल दे सकते हैं और अपनी भुगतान कर सकते हैं। एक बार एफडी बुक हो जाने के बाद, निवेशकों को एफडी रिसीट रजिस्टर्ड ईमेल एडरेस पर और मोबाइल नंबर पर एक लिंक के रूप में मिलेगी

Share this:




Related Updates


Latest Updates