India (भारत) में मार्च महीने में एकत्रित सकल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) संग्रह (Collection) 1,42,095 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 1,40,986 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह इस साल जनवरी में हुआ था।
किसका हिस्सा कितना
वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सकल जीएसटी संग्रह में से सीजीएसटी 25,830 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,378 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 74,470 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 39,131 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,417 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 981 करोड़ रुपये सहित) है। सरकार ने नियमित भुगतान के रूप में आईजीएसटी से 29,816 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 25,032 करोड़ रुपये एसजीएसटी का निपटारा किया। मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा केंद्र ने इस महीने में केंद्र और राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के बीच 50-50 के अनुपात में एड हॉक आधार पर आईजीएसटी के 20,000 करोड़ रुपये का निपटारा किया है।