Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Effect of inflation : अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, आज से प्रभावी होगी दूध की नई दर

Effect of inflation : अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, आज से प्रभावी होगी दूध की नई दर

Share this:

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने दूध की कीमत बढ़ा दी है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अब ग्राहकों को मदर डेयरी के एक लीटर दूध के लिए दो रुपये अधिक चुकाने होंगे। दूध की बढ़ी कीमतें 6 मार्च 2022 रविवार से प्रभावी होंगी। कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कंपनी ने लागत बढने का हवाला दिया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि किसानों ने दाम बढ़ा दिए हैं। पैकेजिंग सामग्री और ईंधन की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। इससे लागत में बढ़ोतरी हुई है।

नई कीमतें दूध के सभी प्रकार पर लागू

मदर डेयरी ने कहां है कि लागत खर्च बढ़ने से दूध की कीमतें भी बढ़ानी पड़ रही हैं। नई कीमतें दूध के सभी प्रकार पर लागू होंगी। कंपनी ने कहा है कि बीते छह महीनों से इनपुट कास्‍ट में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। फ‍िर भी हमने उपभोक्‍ताओं के लिए कीमतें स्थिर रखीं। कंपनी की ओर से दिल्‍ली-एनसीआर के अलावा देश के अन्‍य हिस्‍सों में भी कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत हैं। मदर डेयरी की ओर से दूध की कीमतों की गई यह बढ़ोतरी दिल्ली के साथ ही पश्चिमी यूपी और हरियाणा के साथ साथ उत्तराखंड में लागू हो जाएगी।

एक लीटर फुल क्रीम दूध 59 रुपए में

कंपनी की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक अब एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपए, जबकि इतनी ही मात्रा के टोन्‍ड दूध की कीमत 49 रुपये होगी। वहीं एक लीटर डबल टोन्‍ड दूध की कीमत 43 रुपये होगी। एक लीटर गाय के दूध की कीमत 51 रुपये, जबकि आधा लीटर वाले सुपर टी-मिल्‍क की कीमत 27 रुपये होगी। मालूम हो कि हाल ही में अमूल की ओर से भी दूध की कीमतों में इजाफा किया गया था। अमूल ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। जाहिर है इससे आम आदमी की जेब पर और ज्‍यादा बोझ बढ़ेगा।

Share this: