Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

EV Market Update : जो खरीद लिया सो खरीद लिया, अब नहीं मिलेगा ओला का S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसके बदले…

EV Market Update : जो खरीद लिया सो खरीद लिया, अब नहीं मिलेगा ओला का S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसके बदले…

Share this:

Electric Scooter Market Update News, Now Ola Electric S1 Scooter Not Available  : दुनिया की नामी-गिरामी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शुमार Ola Electric ने  S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेलिंग बंद कर दी है। हाल ही में कंपनी ने अपने सबसे कम प्राइस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air की बुकिंग शुरू की थी। ओला इलेक्ट्रिक सिर्फ S1 Pro और S1 Air की बिक्री करेगी।

प्रोडक्शन की कैपेसिटी का दिया हवाला

कंपनी ने अपनी वेबसाइट से S1 की लिस्टिंग हटा दी है। इसके पीछे ओला इलेक्ट्रिक के पास प्रोडक्शन की कैपेसिटी सीमित होने का कारण हो सकता है। पिछले वर्ष कंपनी ने S1 का प्रोडक्शन रोका था और कस्टमर्स को अधिक प्राइस वाले  S1 Pro को खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया था। S1 Air के लिए पहले से बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स इसे 28 से 30 जुलाई के बीच खरीद चुके। इसके बाद बाकी कस्टमर्स के लिए 31 जुलाई से इसे खरीदने का मौका होगा। कंपनी ने शुरुआती ऑफर के तहत, इसका प्राइस 1.09 लाख रुपये रखा है। इसके बाद यह बढ़कर 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाएगा।

अब ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के चीफ, Bhavish Aggarwal ने S1 Air का टीजर दिखाया है, जिसमें यह ब्राइट नियॉन ग्रीन कलर्स में है। इसके अलावा यह Coral Glam, Neo Mint, Porcelain White, Jet Black और Liquid Silver जैसे डुअल टोन कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगले महीने शुरू होगी। इससे पहले कंपनी के पोर्टफोलियो में S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं। कंपनी ने S1 Air की पांच लाख किलोमीटर से अधिक की टेस्टिंग की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में S1 और S1 Pro में इस्तेमाल की जा रही बेल्ट ड्राइव के बजाय हब मोटर होगी।

Share this: