Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Team India के पूर्व कैप्टन एमएस धोनी ने गरुड़ एयरोस्पेस में किया निवेश, निभाएंगे शेयरधारक और ब्रांड एंबेसडर की भूमिका

Team India के पूर्व कैप्टन एमएस धोनी ने गरुड़ एयरोस्पेस में किया निवेश, निभाएंगे शेयरधारक और ब्रांड एंबेसडर की भूमिका

Share this:

Team India (भारतीय क्रिकेट टीम) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब ड्रोन-ए-ए-सर्विस (डीएएएस) गरुड़ एयरोस्पेस में निवेश (Invest) किया है। धोनी गरुड़ एयरोस्पेस में एक शेयरधारक के रूप में और एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपनी भूमिका अदा करेंगे। इसके अलावा गरुड़ एयरोस्पेस एक सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसडर में शामिल होने वाला पहला ड्रोन स्टार्ट-अप है। धोनी द्वारा गरुड़ एयरोस्पेस में निवेश और ब्रांड एंडोर्समेंट सौदों के बारे में विवरण का खुलासा नहीं किया गया है।

PM मोदी ने हाल ही में किया था लॉन्च

26 शहरों में संचालित 300 ड्रोन और 500 पायलटों से लैस गरुड़ एयरोस्पेस ड्रोन-निर्माण सुविधाओं को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था। गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने बात करते हुए बताया, “कंपनी 30 मिलियन अमरीकी डॉलर जुटाने की प्रक्रिया में है और यह प्रक्रिया जुलाई में बंद हो जाएगी।” ड्रोन कंपनी द्वारा 6 जून को जारी एक बयान में धोनी के हवाले से कहा गया, “मैं गरुड़ एयरोस्पेस का हिस्सा बनकर खुश हूं और उनके द्वारा पेश किए जाने वाले ड्रोन समाधानों के विकास को देखने के लिए उत्सुक हूं।”

Share this: