Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

National: वित्त मंत्री सीतारमण आज संसद में 11 बजे पेश करेंगी अंतरिम बजट, तैयारी पूरी

National: वित्त मंत्री सीतारमण आज संसद में 11 बजे पेश करेंगी अंतरिम बजट, तैयारी पूरी

Share this:

Finance Minister Sitharaman will present the interim budget in Parliament today at 11 am, preparations complet, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम केन्द्रीय बजट संसद में पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी और सीतारमण का छठा बजट होगा। आम चुनाव से पहले पेश होनेवाले इस बजट को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं। इस बार के अंतरिम बजट में कई बड़े एलान होने के कयास हैं।

वित्त मंत्री ने हाल ही में लोकसभा चुनाव से पेश होनेवाले इस अंतरिम बजट में कोई बड़ी घोषणा से इनकार किया था। सीतारमण ने कहा था कि चुनाव से पहले सिर्फ लेखानुदान पेश होगा। संसद में पारित होने के बाद लेखानुदान से सरकार को अप्रैल-जुलाई अवधि के व्यय को पूरा करने के लिए देश की संचित निधि से आनुपातिक आधार पर राशि निकालने की अनुमति होगी। चुनाव के बाद नयी सरकार जुलाई में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट लेकर आयेगी।

सीतारमन छठी बार अपना बजट भाषण पढ़ेंगी

वित्त मंत्री सीतारमण एक फरवरी, 2024 को छठी बार अपना बजट भाषण पढ़ेंगी। गुरुवार को सुबह 8:15 बजे बजट टीम के साथ फोटो सेशन होगा। सुबह 8.45 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद वित्त मंत्री 9.15 बजे संसद भवन पहुंचेंगी। सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी, जिसके बाद वित्त मंत्री सुबह 11 बजे सदन में बजट पेश करेंगी।

सकारात्मक फुटप्रिंट छोड़ें सांसद : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को परंपरागत तौर पर संसद के सत्र के प्रारम्भ के पूर्व दिये जानेवाले अपने वक्तव्य में सभी सांसदों से बजट सत्र के इस अवसर का लाभ उठा कर सकारात्मक फुटप्रिंट छोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह समय पश्चाताप का है। संसद भवन प्रांगण में पत्रकारों से बातचीत में बजट सत्र शुरू होने से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जिन लोगों को हंगामा करने और संवैधानिक मूल्यों को गिराने की आदत है, उन सभी सांसदों को इस आखिरी सत्र में आत्मचिंतन करना चाहिए।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट पेश करना महिला सशक्तीकरण के उत्सव की तरह है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले संसद भवन ने ”नारीशक्ति वंदन कानून” को पारित कर बहुत ही गरिमामय निर्णय लिया। 26 जनवरी को भी हमने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के शौर्य, पराक्रम और संकल्प का अनुभव किया। उल्लेखनीय है कि 17वीं लोकसभा का अंतिम बजट सत्र आज से प्रारम्भ होने जा रहा है। नयी सरकार के गठन से पूर्व इस बजट सत्र में गुरुवार को निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी।

Share this: