Yogi Government Scheme, Electric Connection: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए एक विशेष योजना चला रही है। इस योजना के तहत बिजली का कनेक्शन लेना बेहद आसान हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से झटपट बिजली कनेक्शन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत बीपीएल परिवार को केवल 10 रु की फीस देनी होगी और एपीएल श्रेणी को 100 रुपए का भुगतान करना होगा। इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 1 किलोवाट तक के कनेक्शन पर छूट भी दी जाएगी। जानते हैं इस योजना के बारे में।
इस स्कीम के लिए पात्रता
जिन परिवार के पास एपीएल और बीपीएल कार्ड है, वह सरकार की इस योजना का फायदा ले सकते हैं। साथ ही जिसके पास पहले से बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें इसका फायदा मिलेगा। इसके साथ ही आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। बिजली विभाग का आवेदनकर्ता पर पहले से कोई बकाया नही है, तो फिर वह इस योजना का फायदा ले सकता है।
इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आपके पास बीपीएल या एपीएल श्रेणी कार्ड होना जरूरी है। इसके साथ ही निवास प्रमाण पत्र, आधार, मोबाइल नंबर, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।
इस प्रकार करें आवेदन
आपको सबसे पहले यूपी पावर कार्पोरेशन विभाग की वेबसाइट में जाना होगा। यहां पर आपको कस्टमर कॉर्नर में कनेक्शन सर्विस वाले विकल्प में जाना होगा। यह पर आपको अप्लाई फॉर न्यू इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है। जब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है, इसके बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। इसको भरकर आप अकाउंट को लॉगिन करें। इसके बाद सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा। इस फॉर्म को आपको सावधानीपूर्वक भरना है। इसके बाद आपको मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अटैच कर देना है। अब आखिर में आपको भुगतान करना होगा। जब आप आवेदन कर देते हैं, इसके 2 दिन के भीतर बिजली विभाग के कर्मचारी आपके यहां आकर कनेक्शन दे देंगे।