Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

For You : आप भी सरकार से ले सकते हैं गैस एजेंसी, पालन करनी हैं ये शर्तें…

For You : आप भी सरकार से ले सकते हैं गैस एजेंसी, पालन करनी हैं ये शर्तें…

Share this:

National News, Delhi, Process To Take Agency : केंद्र सरकार की गैस आधारित अर्थव्यवस्था को प्रमोट करने की नीति को ध्यान में रखते हुए तेल वितरक कंपनियां  बड़ी संख्या में गैस एजेंसियां बांट रही हैं और आप भी इन गैस एजेंसियों को ले सकते है। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इसके लिए सरकार की तरफ से कुछ नियम और कानून बनाए गए हैं। अगर आप इस नियम और शर्तो का पालन करते हैं, तो फिर आपको गैस एजेंसी मिल जाती है। 

चार प्रकार की गैस एजेंसियां

अगर हम गैस एजेंसियां की बात करते हैं, तो फिर तेल वितरक कंपनियां 4 प्रकार की एलपीजी गैस एजेंसियां देती हैं। इसमें शहरी वितरक, रूर्बन वितरक, ग्रामीण वितरक और दुर्गम इलाकों के लिए वितरक शामिल है। आप आपके क्षेत्र के हिसाब से गैस एजेंसी मिलती है। अगर हम एलपीजी गैस एजेंसी लेने के लिए पात्रता की बात करें तो फिर इसके लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। आवेदक का राज्य या केंद्रीय बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

आवेदक की उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए

इसके साथ ही आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो। इसके साथ ही आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार का कोई भी सदस्य किसी तेल वितरक कम्पनी कार्यरत न हो। अगर हम बात करें कि गैस एजेंसी के लिए आवेदन कैसे करें तो फिर इसमें आवेदन के लिए तेल कंपनियों की ओर से वक्त वक्त में अखबारों और आधिकारिक वेबसाइट पर गैस एजेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। इसके बाद आपको वेबसाइट पर गैस एजेंसी लेने के लिए पंजीकरण कराना होता है।

रजिस्ट्रेशन के बाद होता है इंटरव्यू

जब आप पंजीकरण करा लेते हैं। इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जब आपका चयन हो जाता है। इसके बाद कंपनी में एजेंसी के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट को जमा कराना होता है। इसके बाद आपके डाक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाता है। इसके बाद आपकी एजेंसी को एप्रूव की जाती है। इसके बाद आपको सिक्योरिटी जमा कराना होता है। इसके बाद आपको गैस एजेंसी मिल जाती है।

Share this: