Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

For Your Benefit : निवेश के लिए ‘धनलक्ष्मी’ को अपनाया, इस तरह अधिक ब्याज पाइए, आप भी अपने लिए…

For Your Benefit : निवेश के लिए ‘धनलक्ष्मी’ को अपनाया, इस तरह अधिक ब्याज पाइए, आप भी अपने लिए…

Share this:

Take Benefit, Dhan Laxmi Bank, More Interest On Fixed Deposit : खाने-पीने, पहनने और मनोरंजन के बाद आपकी कमाई से कुछ बचता है, तो सही जगह उसके इन्वेस्टमेंट से आपको अच्छी आमदनी हो सकती है। इस मायने में फिक्स डिपॉजिट स्कीम का बड़ा महत्व है। बैंकिंग सेक्टर से यह महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि निजी क्षेत्र के लोनदाता धनलक्ष्मी बैंक ने अपने निवेशकों को अधिक बचत करने का मौका देते हुए डिपॉजिट स्कीम्स पर ब्याज दरें रिवाइज कर दी हैं। बैंक ने 2 करोड़ से कम राशि निवेश वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। बैंक ने सीनियर सिटीजंस को एफडी निवेश पर अतिरिक्त ब्याज दर देने की पेशकश की है। धनलक्ष्मी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, वरिष्ठ नागरिक 0.50% प्रति वर्ष की अतिरिक्त ब्याज दर के लिए पात्र हैं। बैंक ने कहा कि धानम टैक्स एडवांटेज डिपॉजिट स्कीम को छोड़कर 1 वर्ष या उससे अधिक की सभी घरेलू एफडी पर सीनियर्स को अतिरिक्त ब्याज दर का फायदा मिलता रहेगा

इस तरह बड़ा है इंटरेस्ट रेट

धनलक्ष्मी बैंक ने 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर ग्राहकों को निवेश करने का मौका देता है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बैंक ने 7 दिनों से 10 साल की मेच्योरिटी वाली एफडी निवेश पर न्यूनतम 3.25% से 7.25% तक ब्याज दर देने का ऑफर दिया है। सीनियर निवेशकों को अतिरिक्त ब्याज दर का फायदा दिया जाएगा. नई दरें 3 मई 2023 से प्रभावी हैं।

टाइमिंग के अनुसार ब्याज दरें

7 से 14 दिनों में मेचोर होने वाली एफडी पर बैंक अब 3.25% की ब्याज दर का भुगतान करेगा।

धनलक्ष्मी बैंक 15 से 45 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 5.75% की ब्याज दर का भुगतान करेगा।

46 दिनों से 90 दिनों की एफडी पर 6.00% की ब्याज दर की पेशकश की है।

91 दिनों से 179 दिनों की अवधि वाली डिपॉजिट पर 6.25% की ब्याज दर देगा।

180 दिनों या एक वर्ष से कम समय में मेच्योर होने वाली एफडी पर 6.50% की दर से ब्याज दी जाएगी।

1 वर्ष और 2 वर्ष से अधिक की अवधि वाली एफडी पर 6.75% की दर से ब्याज मिलेगा।

555 दिनों (18 महीने और 7 दिन) में मेच्योर होने वाली एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दर दी जाएगी।

2 साल से अधिक और 5 साल तक की एफडी के लिए 6.50% ब्याज दर की पेशकश की है।

Share this: