Budget 2023-24 : इस नए साल में आपकी सेहत की देखभाल मोदी सरकार अब और अच्छे से करेगी। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए आवंटन को बढ़ा दिया है और इस आवंटन को बढ़ाकर 7,200 करोड़ रु कर दिया है। पिछले बजट में इस योजना के लिए 6,412 करोड़ रु का आवंटन किया था। इस स्कीम का आवंटन के लिए 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के लिए 646 करोड़ रुपये आवंटित किए है।
क्या है आयुष्मान भारत स्कीम
साल 2018 में केंद्र सरकार की तरफ से इस आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरुआत की गई थी। यह आबी-पीएमजेएवाई स्कीम एक स्वास्थ बीमा स्कीम है। इस योजना से अब राज्य सरकार भी जुड़ गई हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो पात्र लोग हैं, उनको मुफ्त में इलाज उपलब्ध हो। इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाए जाते है। आयुष्मान कार्ड धारक सूचीबद्ध अस्पताल में मुफ्त में 5 लाख रु तक का इलाज करवा सकते हैं।
बनेंगे 157 नए नर्सिंग कॉलेज
भविष्य में स्वास्थ की तकनीकों, रिसर्च के लिए स्किल मैनपावर की उपलब्धता को सुनिश्चित करने और हार्ड एंड मैन्युफैक्चरिंग मौजूदा संस्थानों में मेडिकल डिवाइस के लिए डेडीकेटेड मुक्ति डिस्प्लीनरी कोर्स सपोर्ट किया जाएगा। साल 2014 में स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेज हैं। इनके साथ को लोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज को स्थापित किए जाएंगे।