New Scooty Of Ola For You, Ola S1 Air Purchasing Window On 28 July 2023 : बस 2 दिन बाद मार्केट में आ रही आपकी मनपसंद ई-स्कूटी। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट (Electric Two Wheeler) की दिग्गज कंपनी ओला (Ola) ने बीते शनिवार को घोषणा की थी कि वह अपने ओला एस1 एयर मॉडल (Ola S1 Air) के लिए परचेसिंग विंडो 28 जुलाई से ओपन करेगी। मार्केट में काफी लंबे समय से ओला कंपनी के इस मॉडल का इंतजार था। ओला कंपनी के इस मॉडल की कीमत अन्य ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से तुलनात्मक रूप से कम है। इस कारण से इसके आने का इंतजार ग्राहक दिलचस्पी के साथ कर रहे हैं।
अगस्त में शुरू हो जाएगी डिलीवरी
ओला कम्युनिटी और रिजर्वस के लोग अपने S1 एयर स्कूटर की बुकिंग 28 जुलाई से पहले भी कर सकते हैं, जिनके लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस 1,09,999 लाख रुपए है। ध्यान रहे लिमिटेड पीरियड परचेज विंडो 28 से 30 जुलाई के बीच में ही खुली रहेगी। इसके अलावा 31 जुलाई से जो लोग अपने ओला S1 एयर मॉडल को खरीदेंगे उनको 1,19,999 रुपये कीमत चुकानी होगी। इसकी डिलीवरी अगस्त महीने से शुरू किए जाने की संभावना है।
90 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार
ओला S1 एयर मॉडल की विशेषताओं की बात करें तो कंपनी अपने पिछले 2 मॉडल की अपेक्षा इस मॉडल की कीमत को किफायती रखने की कोशिश की है। कंपनी की तरफ से इस मॉडल में करीब 3 किलो वाट की बैटरी कैपेसिटी दी गई है।ओला S1 एयर मॉडल की रेंज करीब 125 किलोमीटर की है. वही टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।