Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Tesla के मालिक एलन मस्क ने Twitter के CEO पराग अग्रवाल को हटाया, अन्य दो बड़े अधिकारियों को भी किया बाहर

Tesla के मालिक एलन मस्क ने Twitter के CEO पराग अग्रवाल को हटाया, अन्य दो बड़े अधिकारियों को भी किया बाहर

Share this:

Foreign, Business News, Elon Musk Removed Twitter CEO Parag Agrawal and 2 Other High Officers of Twitter after completing deal : दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने गुरुवार को ट्विटर को खरीद लिया। इसके कुछ घंटे बाद ही CEO पराग अग्रवाल को हटा दिया। उनके साथ दो और ऑफिसर्स- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सहगल और लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे को भी बर्खास्त कर दिया। 

जानिए क्या लगाया आरोप

मस्क ने इन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट्स की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर इन्वेस्टर्स को गुमराह करने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पराग अग्रवाल और नेड सहगल ने कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय को छोड़ दिया है।

ट्विटर से डील की वजह बताई

वहीं, मस्क ने ट्विटर से डील की कई वजह बताई हैं। मस्क ने संकेत दिया कि आगे चलकर ट्विटर की एड पॉलिसी में भी बदलाव किया जाएगा। मस्क ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि ट्विटर सबसे बेहतरीन एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म हो, जहां सभी उम्र के यूजर्स फिल्में देख सकें या वीडियो गेम खेल सकें।’ मस्क का कहना है कि ज्यादा पैसा कमाने के लिए नहीं, बल्कि इंसानियत की मदद करने लिए ट्विटर से डील की है। गौरतलब है कि कोर्ट ने मस्क को मौजूदा शर्तों पर ट्विटर डील को 28 अक्टूबर तक फाइनल करने के लिए कहा है।

Share this: