National News Update, New Delhi,Foreign Exchange Reserve : भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बीते दिनों 3.165 बिलियन डॉलर कम होकर 603.87 बिलियन डॉलर के स्तर पर आ गया। यह लगातरा दूसरा हफ्ता है, जब विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आऐ है। पिछले हफ्ते भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.987 बिलियन डॉलर की गिरावट के साथ 607.035 बिलियन डॉलर के स्तर पर आ गया था।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से 6 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार,अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर के ऑल टाइम हाई के स्तर पर था। 28 जुलाई को समाप्त हफ्ते में भारत की विदेशी मुद्रा संपत्ति में 2.416 बिलियन डॉलर की कमी आई और यह 535.337 बिलियन डॉलर के स्तर पर आ गया। गौरतलब है कि जिस देश के पास मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार होता है, उस देश की आर्थिक स्थिति भी अच्छी मानी जाती है। ऐसा इसलिए होता है कि अगर दुनिया में कोई दिक्कत आ जाए तो देश अपनी जरूरत का सामान कई माह तक आसानी से मंगा सकता है। इसीलिए दुनिया के बहुत से देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार को काफी मजबूत बनाए रखते हैं।
विदेशी मुद्रा के मामले में टॉप 5 देश
चीन 3.38 ट्रिलियन डॉलर
जापान 1.24 ट्रिलियन डॉलर
स्विट्जरलैंड 898,588 बिलियन डॉलर
भारत 603,870 बिलियन डॉलर
रूस 594,000 बिलियन डॉलर
गोल्ड रिजर्व का वैल्यू भी घटा
भारत के गोल्ड रिजर्व का वैल्यू भी 710 मिलियन डॉलर घटकर 44.904 बिलियन डॉलर है। हालांकि इस दौरान एसडीआर में 29 मिलियन डॉलर गिरावट भी दर्ज हुई है और अब यह 18.444 बिलियन अमेरिकी डॉलर बचा है। भारत की आईएमएफ में रिजर्व पोजिशन 11 मिलियन डॉलर घटकर 5.185 बिलियन डॉलर के स्तर पर आ गया है।