Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हर माह रिचार्ज के झंझट से मुक्ति,  230 रुपये में  सालभर चालू रहेगा आपका सिम, जानें पूरा प्लान

हर माह रिचार्ज के झंझट से मुक्ति,  230 रुपये में  सालभर चालू रहेगा आपका सिम, जानें पूरा प्लान

Share this:

यदि आप बीएसएनएल के नये प्रीपेड प्लान को अपनाते हैं तो हर माह के सिम रिचार्ज करने के झंझट से आपको मुक्ति मिल सकती है। सिर्फ 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा आपका सिम। वहीं दूसरी ओर इस प्लान को अगर आप पूरे साल के लिए अपनाना चाहते हैं तो महज 230 रुपये आपको खर्च करने पड़ेंगे। बीएसएनएल ने इस प्लान का नाम वॉयस रेट कटर रखा है। इससे ऑन नेट और ऑफ नेट कॉल की दर 20 पैसे प्रति मिनट है। अगर आपके मोबाइल में दूसरा कोई डेटा प्लान अथवा बैलेंस नहीं भी है, फिर भी इस प्लान से सिम कार्ड चालू रहेगा।

दूसरी कंपनियों से बहुत सस्ता है बीएसएनएल

दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो आपको सिम एक्टिव रखने के लिए 50 रुपये से लेकर 120 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। 19 रुपये की तुलना में ये काफी महंगा है. इस वजह से अगर आपके पास सेकेंडरी सिम है तो आप 19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ जा सकते हैं।‌ हालांकि, इस प्लान के साथ आपको 3G सर्विस मिलेगी, जबकि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने प्लान्स के साथ 4G सर्विस देते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, BSNL भी इस साल 15 अगस्त को 4G सर्विस देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Share this: