23 March को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ाया गया था। उसके पहले भी दाम बढ़ चुके थे। अब 1 दिन के गैप के बाद 25 मार्च को भी फिर दाम बढ़ा दिया गया। महंगाई सरपट दौड़ना शुरू कर चुकी है। पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों का असर अब अन्य चीजों पर पड़ना शुरू हो जाएगा। झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल ₹100 पार कर चुका है।
आज भी दोनों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फिर दोनों की कीमत में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इस तरह चार दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये और डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। जानकारों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कई दिनों तक इजाफा हो सकता है।
22-23 मार्च को भी हुई थी इतनी वृद्धि
मूडीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की थी जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। देश में दिवाली यानी चार नवंबर के बाद पहली बार 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव हुआ था। 22 मार्च और 23 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।
पेट्रोल की कीमत में 10 से 22 और डीजल में ₹13 से 24 रुपये की वृद्धि संभव
मूडीज की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर से मार्च के बीच आईओसी को एक से 1.1 अरब डॉलर, बीपीसीएल तथा एचपीसीएल को प्रत्येक को 55 से 65 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ। पेट्रोल-डीजल की कीमत में जब आखिरी बार बदलाव हुआ था तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत करीब 82 डॉलर प्रति बैरल थी जो अभी 120 डॉलर के आसपास है। जानकारों के मुताबिक डीजल की कीमत में 13.1 रुपये से 24.9 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो सकता है। इसी तरह पेट्रोल की कीमत में 10.60 रुपये से 22.30 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।
जानिए अपने शहर में दोनों की कीमतें
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 97.81– 89.07
मुंबई 112.51–96.70
चेन्नै 103.67–93.71
कोलकाता 107.18 –92.22
भोपाल 109.85 –93.35
रांची 100.96 — 94.08
बेंगलुरु 103.11 –87.37
पटना 108.37–93.49
चंडीगढ़ 96.59– 83.12
लखनऊ 97.67– 89.22
नोएडा 97.98 — 89.43