National News Update, Gold Import In India Down, Silver Import Up : गोल्ड में निवेश के प्रति भारत के लोगों की रुचि कम होने लगी है। बताया जा रहा है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं की वजह से भारत का सोने का आयात 2022-23 में 24.15 प्रतिशत घटकर 35 अरब डॉलर रह गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में पीली धातु का आयात 46.2 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा।
सिल्वर के इंपोर्ट में इजाफा
इसके विपरीत पिछले फाइनेंशियल ईयर के दौरान 6.12 फीसदी बढ़कर 5.29 अरब डॉलर हो गया। हालांकि, सोने के आयात में अधिक मात्रा में गिरावट ने भी भारत के व्यापार घट को कम करने में सहायता नहीं की है। आयात और निर्यात के बीच जो अंतर आता है। वह व्यापार घाटा कहलाता है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में व्यापार घाटा 1 वर्ष पहले की अवधि में 191 बिलियन डॉलर के मुकाबले 267 बिलियन अमरीकी डॉलर होने का अनुमान को लगाया गया था।
क्या कहते हैं कारोबारी और एक्सपर्ट
इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के अनुसार, गोल्ड पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के वजह से पीली धातु के आयात में कमी आई है। एक विशेषज्ञ की राय है कि देश ने अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 के दौरान करीब 600 टन सोने का आयात किया और यह हाई इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से है। सरकार को घरेलू उद्योग की सहायता करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए शुल्क के हिस्से के बारे में विचार करना चाहिए।