Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

GOLD PRICE UPDATE, Gold & Silver Rate : हरितालिका तीज पर सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका, सोने के भाव में मामूली वृद्धि, चांदी स्थिर

GOLD PRICE UPDATE, Gold & Silver Rate : हरितालिका तीज पर सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका, सोने के भाव में मामूली वृद्धि, चांदी स्थिर

Share this:

Gold-Silver Price, GOLD PRICE UPDATE 18 September 2023 :आज सोने और चांदी (Gold & Silver Price Update) के मूल्य में मामूली बदलाव देखने को मिला हैं। आइये जानते हैं गोल्ड-सिल्वर का आज  ताजा भाव क्या है। वैसे तो सोना-चांदी के भाव में (Gold Prices Update) लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव (Gold Prices Update) में मामूली वृद्धि हुई है। आज देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव ₹54,910 है। जबकि, बीते दिन यह कीमत ₹54,900 थी। वहीं, 24 कैरेट सोने (Gold) का भाव ₹59,900 है। एक दिन पहले सोने का भाव ₹59,890 था। रांची-पटना, लखनऊ, कोलकाता आदि शहरों में सोने चांदी का भाव अमूमन एक ही है। वैसे, जानकारी के लिए आपको बता दें, उपर्युक्त सोने का भाव सांकेतिक हैं और इसमें GST, TCS और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं।

चांदी का मूल्य स्थिर

यदि चांदी के भाव की बात करें तो आज यानी सोमवार को चांदी (Silver) के भाव में कोई भी परिवर्तन नहीं आया है। आज एक किलो चांदी की दर  ₹74,700 है। बीते दिन चांदी की कीमत इतनी ही थी। 

खरीदने के पहले जान लें सोने की शुद्धता का आधार

गोल्ड खरीदने से पहले इसकी शुद्धता जानना जरूरी है, जिसे कैरेट से बताया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड सबसे शुद्ध होता है। 24 कैरेट गोल्ड लचीला होता है और मजबूत बनाने के लिए इसमें अन्य धातु को मिलाने की जरूरत होती है। शुद्धता जितनी अधिक होगी, गोल्ड उतना ही महंगा होता जाता है।

22 कैरेट सोने की शुद्धता

22 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी मेकिंग के लिए बेहतर होता है क्योंकि यह 24 यह कैरेट गोल्ड की तुलना की कठोर होता है। 22 कैरेट गोल्ड में सिल्वर, निकेल या कोई अन्य मेटल मिला कर ज्वैलरी बनाई जाती है। अन्य मेटल्स की मिक्सिंग से गोल्ड अधिक कड़ा होता है और ज्वैलरी के लिए उपयुक्त रहता है। 22 कैरेट गोल्ड 91.67 प्रतिशत शुद्धता का संकेत है।

24 कैरेट सोने की शुद्धता

24 कैरेट गोल्ड को सबसे शुद्ध माना जाता है। शुद्ध सोना या 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्धता का संकेत है इसका मतलब ये है की इसमें किसी अन्य मेटल को नहीं मिलाया गया है 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल सोने के सिक्के और गोल्ड बार बनाने में किया जाता है और गोल्ड को कैरेट की तुलना में मापा जाता है। टुडे 24 कैरेट गोल्ड प्राइस (24 Karat Sone Ka Bhav) जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी ले सकते है।

कीमत का सटीक अनुमान

गोल्ड प्राइस में बढ़ोतरी या गिरावट का हमेशा सटीक अनुमान लगाना संभव नहीं है। इसके अनुमानित दाम के लिए आप अपने पास के ज्वैलर्स से संपर्क कर सकते हैं। अगर आप आज के गोल्ड प्राइस (Aaj Ka Sone Ka Bhav) पक्का करना चाहते हैं तो ज्वैलरी में किस शुद्धता का सोना लगा है और उसको बनाने में ज्वैलर्स कितना मेकिंग चार्ज लगा रहा है, उसको आधार पर टुडे गोल्ड प्राइस का पक्का किया या जाना जा सकता है।

Share this: