Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Gold Purchasing : शादी का चल रहा मौसम, सोना खरीदने से पहले इन तीन बातों पर गौर करना ना भूलें…

Gold Purchasing : शादी का चल रहा मौसम, सोना खरीदने से पहले इन तीन बातों पर गौर करना ना भूलें…

Share this:

Market For You, Gold Purchasing Identification Points : 14 अप्रैल के बाद शादी के शुभ मुहूर्त का आगाज हो चुका है। तमाम लोगों के बेटे-बेटियों की शादी तय हो चुकी होगी। इस मौके के लिए लोग सोने के जेवर खरीद रहे होंगे। डिजाइन पसंद कर रहे हैं ऐसे में यह जानकारी है कि सोना की खरीदारी करते समय हमें इन तीन बातों पर गौर करना नहीं भूलना चाहिए।

इस साल से बदल चुका है हॉलमार्क का नियम

हम जब गोल्ड खरीदने जाते हैं, हमेशा एक चिंता होती है कि हम जो गोल्ड खरीद रहे हैं यह शुद्ध है या फिर शुद्ध नहीं है। ऐसे में अगर आप सोने की शुद्धता को जांच करना है, तो फिर इसका एक बेहद ही आसान तरीका है जिसका नाम हॉल मार्क है। हॉल मार्क वह प्रोसेस है जिसके माध्यम से हम सोने की शुद्धता का पता लगा सकते हैं। 1 अप्रैल 2023 से सरकार ने भी 6 अंक वाले हॉल मार्क को सभी गोल्ड के गहनों के लिए अनिवार्य कर दिया है। जो नया नियम है, इस नए नियम के अनुसार, बिना हॉल मार्क के अब गोल्ड की ज्वैलरी नहीं बेची जा सकती।

डिजाइन में कलर को ठीक से पहचानें

कई सारे लोग होते हैं वे अपने गोल्ड की ज्वैलरी पर अलग अलग तरह की डिजाइन भी बनवाते हैं। इन डिजाइन को बनवाने के लिए कई तरह के रंग का उपयोग किया जाता है। इन रंग का जो वजन होता है, यह वजन भी सोने के जेवर के साथ जुड़ा होता है।

स्टोन लगे गहने न खरीदें

इतना ही नहीं इसके अलावा आपके गहनों पर अलग अलग तरह के स्टोन लगे हैं, तो फिर आपको उसको भी खरीदने से बचना चाहिए बता दें कि आपके गहनों का वजन में इजाफा हो जाता है। जिसका नुकसान आपको उठाना पड़ता है।

मेकिंग चार्ज की रखें सही जानकारी

अगर आप गोल्ड के आभूषण खरीदने जा रहे है तो फिर आपको गोल्ड के आभूषण को खरीदते वक्त इसके मेकिंग चार्ज के बारे में जानना बेहद आवश्यक है। कई बार इसके बारे में हमको इसकी जानकारी नहीं होती है। इस वजह से हम अधिक भुगतान कर देते हैं।

आप गोल्ड के आभूषण खरीदने हैं, तो फिर उस समय आप ज्वेलर से मेकिंग चार्ज को कम करने के बारे में बातचीत भी कर सकते हैं।

Share this: