Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Opportunity : Tata Group का यह ब्रांड गोल्ड पर दे रहा 7.5 % का मिनिमम डिस्काउंट, फेस्टिव सीजन में खरीदारी…

Opportunity : Tata Group का यह ब्रांड गोल्ड पर दे रहा 7.5 % का मिनिमम डिस्काउंट, फेस्टिव सीजन में खरीदारी…

Share this:

Golden Opportunity For Gold : 26 September यानी आज से कलश स्थापन के साथ दुर्गा पूजा का प्रारंभ हो रहा है। इसे फेस्टिव सीजन का प्रारंभ कहा जाएगा। यदि इस वक्त जेवरों के मार्केट को देखें तो गोल्ड के दाम बहुत नीचे आ गए हैं। गोल्ड का भाव 50 हजार रु के भी नीचे आ गया है। बीते शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का प्रति 10 ग्राम रेट 49432 रुपये पर था।  दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहार में सोना खरीदना शुभ माना जाता है, पर पहली बात तो यह कि ज्वेलरी की खरीदारी के समय सोने की शुद्धता जांचना जरूरी है। दूसरा फैक्टर है गोल्ड पर डिस्काउंट। टाटा ग्रुप का तनिष्क (Tanishq) ब्रांड आपकी इन दोनों जरूरतों को पूरा करेगा। यह आपको शुद्धता के साथ-साथ लेटेस्ट डिजाइन और डिस्काउंट भी ऑफर करेगा। इस समय तनिष्क गोल्ड पर 7.5 फीसदी की मिनिमम छूट दे रहा है।

गोल्डन हार्वेस्ट Account का लाभ

ज्वेलरी रिटेल ब्रांड तनिष्क के पूरे देश में 350 से ज्यादा स्टोर हैं। इस समय तनिष्क की तरफ से सस्ते में ज्वेलरी खरीदने का मौका दिया जा रहा है। अगर आप सस्ते में ज्वेलरी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो तनिष्क गोल्डन हार्वेस्ट अकाउंट के जरिए ऐसा किया जा सकता है। ये खास अकाउंट आपको डबल डिस्काउंट दिलाएगा। पहला डिस्काउंट तो आपको तनिष्क ब्रांड ज्वलरी पर मिलेगा। दूसरा ऑफर 7.5 फीसदी के अतिरिक्ट डिस्काउंट के तौर पर दिया जाएगा।

अब जानिए स्कीम के बारे में 

 तनिष्क गोल्डन हार्वेस्ट अकाउंट एक खास अकाउंट है। इसमें आपको 10 महीने तक हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होगी। पहली किस्त पर 75 फीसदी का एडिशनल डिस्काउंट दिया जाएगा। ध्यान रहे कि कम से कम 2000 रु और फिर 1000 रु के गुणज  पैसा आप जमा कर सकते हैं।

यह है पहले डिस्काउंट का गणित 

तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक यदि आपने 4000 रु प्रति महीने जमा करना शुरू किया। इससे 10 महीने में आपकी कुल जमा करेंगे 40 हजार रु। पहली किश्त है 4000 रु की तो 75 फीसदी डिस्काउंट हुआ 3000 रु। यह कुल जमा राशि का 7.5 फीसदी ही होगी। जब 10 महीने बाद आप अकाउंट रिडीम करेंगे आप 43000 रु तक की ज्वैलरी खरीद सकेंगे। ये 3000 रु का फायदा लाभ इंट्रेस्ट बोनस के तौर पर मिलेगा।

ऐसे मिलेगा दूसरा बेनेफिट 

अगर तनिष्क की तरफ से ज्वेलरी पर रिडीम के समय कोई डिस्काउंट ऑफर पेश किया जा रहा होगा तो, उसका लाभ भी आप ले सकेंगे। आपको कई सारे और भी बेनिफिट्स दिए जाएंगे। जैसे कि गोल्डन हार्वेस्ट अकाउंट खुलवाने पर आप टाइटन के एक्सक्लूसिव लॉयलिटी प्रोग्राम का फायदा ले सकेंगे। इसी तरह आप टाइटन के सभी स्टोर्स पर स्पेशल मेंबरशिप प्रोग्राम का लाभ भी ले सकेंगे।

Share this: