कार खरीदने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने कार लोन पर ब्याज दर घटाने का एलान किया है। बैंक ने कार पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी घटाकर 7 फीसदी कर दिया। बता दें कि बैंक अभी तक ग्राहकों को कार लोन 7.25 फीसदी के सालाना ब्याज पर देता था।
30 जून तक ऋण प्रसंस्कण शुल्क घटाया
बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि कार लोन पर ब्याज दर में कटौती के अलावा उसने ऋण प्रसंस्कण शुल्क भी सीमित अवधि के लिए घटा दिया है। बॉब के मुताबिक 30 जून तक ऋण प्रसंस्कण शुल्क घटाकर 1,500 रुपये (जीएसटी अलग से) कर दिया गया है लेकिन, इस ब्याज दर और रियायती प्रसंस्करण शुल्क का लाभ सिर्फ नई कार खरीदने वालों को ही मिलेगा। दरअसल नई ब्याज दर ग्राहक के ‘क्रेडिट प्रोफाइल’ से जुड़ी होगी।
गत माह होम लोन पर भी ब्याज दर को 6.75 से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया था
गौरतलब है कि पिछले महीने बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर भी ब्याज दर को 6.75 से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया था। हालांकि, बैंक ने पुरानी यानी सेकेंड हैंड कार और दोपहिया वाहन के लोन पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।