Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Good offer: एसबीआई की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम का धमाका , एकमुश्त करें निवेश, हर महीने होगी फिक्स कमाई

Good offer: एसबीआई की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम का धमाका , एकमुश्त करें निवेश, हर महीने होगी फिक्स कमाई

Share this:

SBI scheme Banking News, national news, Economy news: एसबीआई की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम से निवेश बाज़ार में जबरदस्त धमाका आया है । इस स्कीम में आप एकबार पैसा डिपॉजिट करे और एक तय अवधि के बाद हर महीने गारंटीड कमाई करे । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है। जो अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कई तरह की सेविंग स्कीम लाता रहता है। जिसके कई स्कीम बेहतर रिटर्न की वजह से काफी लोकप्रिय भी हैं। इसी में से एक है एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम। जिसका निवेशकों के बीच काफी अच्छा रिस्पॉन्स है।

निवेश का टर्म

इस स्कीम में 3 साल से लेकर 10 साल तक के टर्म का प्लान लिया जा सकता है । Annuity Deposit Scheme में कोई भी व्‍यक्ति 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए पैसा डिपॉजिट कर सकता है। इसकी पूरी जानकारी एसबीआई के वेबसाइट पर देखी जा सकती है । एसबीआई की सभी ब्रांच में यह स्‍कीम उपलब्‍ध है। जिसे आसानी से लिया जा सकता है।

डिपॉजिट की कोई फिक्स लिमिट नहीं

इस स्कीम में डिपॉजिट की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है । बस इतना ध्यान रखना होता है कि कम से कम इतना पैसा जमा करे। जिससे चुनी हुई अवधि तक आपको हर महीने कम से कम 1,000 रुपये मिल सकें।

मुनाफा सेविंग्‍स अकाउंट के ब्याज दर से अधिक

इस स्‍कीम में मुनाफा सेविंग्‍स अकाउंट के व्याज दर से ज्‍यादा है। एकमुश्त डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्‍याज बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी के रेट ऑफ इंट्रेस्ट की तरह है। बस अकाउंट खोलते समय, जो भी रेट ऑफ इंट्रेस्ट होगी, वह उस डिपॉजिट की योजना की अवधि तक मिलता रहेगा।

10 लाख के निवेश पर हर महीने मिलेगा 12 हजार

10 लाख के निवेश पर हर महीने आपको ईएमआई के रूप में 12 हजार रुपये मिलेगा। इसे कैलकुलेटर से ऐसे समझ सकते है। मान लीजिए कि आप 7.5 फीसदी ब्याज के आधार पर इस स्कीम में 10 लाख रुपये का डिपॉजिट करते हैं तो कैलकुलेटर के मुताबिक आपको हर महीने 11,870 रुपये (करीब 12 हजार) मिलेंगे।

डिपॉजिट का 75% तक ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा

आप एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्‍कीम में ओवरड्राफ़्ट के रुप में लोन ले सकते है। इसके तहत अकाउंट में मौजूद बैलेंस का 75 फीसदी तक ओवरड्राफ्ट लिया जा सकता है।

Share this: