National news, RBI update, Reserve Bank of India update, 2000 Note, New Delhi news : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने नई दिल्ली में गुरुवार को कहा है कि अब तक 1.80 लाख करोड़ रुपये वैल्यू के 2000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2023 तक जितने 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे, उसका यह 50 प्रतिशत है। यानि 50 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि इस अवधि तक बैंकिंग सिस्टम में 3.62 लाख करोड़ रुपये के नोट बाजार में थे।
बैंक में डिपॉजिट किए जा रहे 2000 के नोट
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर ने बताया कि 85 प्रतिशत 2000 रुपये के नोट सीधे बैंक खातों में जमा किए गये हैं। उन्होंने यह दावा किया कि यह पूरी तरह से हमारी उम्मीदों के अनुसार हो रहा है और बैंकों में नोट जमा करने के लिए कोई परेशानी या गड़बड़ी भी नहीं दिख रही है।
नोट जमा करने के लिए 4 माह का दिया गया है समय
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि 2000 रुपये के नोट जमा करने या एक्सचेंज करने के लिए 4 महीने का समय दिया गया है और वे यह भी कहा हैं कि नोट जमा करने के लिए जल्दबाज़ी करने की जरूरत नहीं है। बैंक के पास पर्याप्त मुद्रा स्टॉक है। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वे समय निकालकर आराम से 2000 रुपये के नोटों को जमा या एक्सचेंज करें। हालांकि, आरबीआई गवर्नर ने चेतावनी दी है कि हमेशा की तरह, हमारी आदत होती है कि हम हर काम को अंतिम समय में ही करते हैं। इसलिए यह न हो कि 2000 रुपये के नोटों को जमा करने की समय सीमा के बीतने पर सितंबर के अंतिम 10 से 15 दिनों में बैंकों में नोट्स जमा करने या एक्सचेंज करने की होड़ मच जाए।