National News Update, New Delhi, New Model Car Launching Soon By MG India : इंडियन मार्केट में जल्द एक शानदार कार आ रही है। मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि एमजी इंडिया (MG India) जल्द ही अपने एमजी एस्टर (MG Astor) मॉडल को नई सुविधाओं के साथ मार्केट में उतार सकती है। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह अपने क्लास के सबसे एडवांस एसयूवी में से एक होगी। दरअसल कंपनी ने इस बात की जानकारी ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट के जरिए दी है।
अपडेटेड एस्टर एसयूवी में इन सुविधाओं की संभावना
माना जा रहा है कि एमजी इंडिया अपने अपडेटेड एस्टर एसयूवी (Updated MG Astor SUV) में अपने हेक्टर फेसलिफ्ट से जुड़ी कई सारी सुविधाएं दे सकता है। जैसे कि कार में ऑटो लॉक अनलॉक की सुविधा, इंटेलिजेंट टर्न इंडिकेटर्स, बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ओपेन नए सॉफ्टवेयर और पावर्ड टेलगेट जैसी सुविधा दी जा सकती है।
वर्तमान MG Astor SUV में सुविधाएं और कीमत
कंपनी MG Astor SUV को नई सुविधाओं के साथ फिर से मार्केट में उतारने की तैयारी में है। दूसरी तरफ मार्केट में MG Astor SUV धड़ल्ले से बिक रही है। एमजी एस्टर एसयूवी के लिए उपभोक्ता को 10.81 लाख रुपए देना पड़ रहा है। MG Astor SUV सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 6 एयर बैग दिया है। इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई सुवधाएं दिए गए है।