National News Update, New Delhi, Tata Trent Limited Income : देश और दुनिया में टाटा ग्रुप कि अपनी खास शार्क शुरू से रही है। इस ग्रुप के तमाम कंपनियों की सेवा पर ग्राहक विश्वास करते हैं। मार्केट गेन को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है कि टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने बताया है कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च तिमाही, 2023) के दौरान कंपनी का कॉन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Trent Limited Net Profit) बढ़कर 45.01 करोड़ रुपये हो गया। साल 2022 की जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी को 20.87 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
गत वर्ष की तुलना में अधिक आमदनी
ट्रेंट लिमिटेड ने बताया है कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 65 फीसदी बढ़कर 2,268.06 करोड़ रुपये रही। कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 1,372.97 करोड़ रुपये कुल आमदनी हुई थी। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल कमाई (Trent Limited Total Expenditure)
बीएसई को दी जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी को कुल 8,502.94 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. यह वित्त वर्ष 2021-22 की 4,673.23 करोड़ रुपये की आमदनी की तुलना में काफी ज्यादा है।