वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एक टीजर जारी किया है। इस देखकर यह समझा जा रहा है कि टाटा मोटर्स इस साल इसी माह अप्रैल में अपडेटेड नेक्सॉन ईवी को लंबी रेंज और बड़ी बैटरी के साथ पेश करेगी। लेकिन ऐसा नहीं है। क्योंकि कंपनी ने एक और नया टीज़र जारी किया है, जो यह स्पष्ट बताता है कि यह एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो 6 अप्रैल 2022 को वैश्विक स्तर पर पेश करने के लिए तैयार है।
गाड़ी का लुक सामने आया
नए टीज़र में भी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। टीजर में केवल गाड़ी का एक लुक सामने आया है। इसमें एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लैंप) दिखाई दे रहा है, जो बोनट क्रीज पर किनारे से होते हुए ओआरवीएम में समाप्त होते हैं। इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप के साथ मेन हैडलाइट्स को लोअर बंपर पर रखा गया है। हेडलैम्प यूनिट एक ट्रैंगल शेप में काफी शानदार दिखाई दे रहा है।
नई Tata Coupe SUV हो सकती है
नये टीजर में ग्रे रंग में फिनिश्ड मशीन कट अलॉय व्हील्स भी दिख रहे हैं। टाटा का लोगो व ईवी बैजिंग रियर प्रोफाइल पर उभरा हुआ है। मजे की बात यह है कि टीज़र में पीछे की ओर झुकी हुई विंडस्क्रीन और स्पोर्टी रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिखाया गया है। नए टीज़र से पता चलता है कि नया मॉडल नई Tata Coupe एसयूवी हो सकती है, जिसे 2023 में पेश किया जाएगा। यह मॉडल उसी X1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा जो Nexon पर आधारित है। इस गाड़ी में लंबे पिछले दरवाजे, पतली छत, और बड़े ओवरहैंग के साथ नया पिछला अंत होगा। व्हीलबेस 50mm के आसपास होने की संभावना है। इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर हो सकती है।
एक बड़ा 40KWH बैटरी पैक मिल सकता
कुछ रिपोर्ट से पता चलता है कि नई टाटा कूप एसयूवी को 400 किलोमीटल से अधिक की रेंज के साथ एक बड़ा 40KWH बैटरी पैक मिल सकता है। कंपनी एसयूवी के पेट्रोल और डीजल संस्करण भी पेश करेगी। इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5L टर्बो-डीजल इंजन मिलने की संभावना है। टाटा मोटर्स ने 2020 ऑटो एक्सपो में सिएरा ईवी कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था। नया टीज़र सिएरा के साथ कुछ डिज़ाइन तत्वों को भी साझा करता है। फ्रंट हेडलैंप डिजाइन और एलईडी डीआरएल सिएरा ईवी अवधारणा के साथ समानताएं साझा करते हैं।