GST Collection, February 2023 : हालांकि सरकार का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन पिछले माह के मुकाबले कम हुआ है। परंतु, फरवरी के महीने में ग्रोस जीएसटी राजस्व संग्रह वार्षिक आधार पर करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 149577 करोड़ रु रहा। केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से बयान में कहा गया है कि जो मंथली जीएसटी कलेक्शन है, 12 महीने के लिए 1.4 लाख करोड़ रु से ज्यादा रहा है। अगर हम फरवरी 2022 की बात करते है, तो फिर तब भारत का जीएसटी राजस्व 133026 करोड़ रुपये था।
इस प्रकार है टोटल रेवेन्यू
कुल राजस्व जो कलेक्ट किया गया है, उसमें सीजीएसटी 27662 करोड़ रुपये शामिल है और एसजीएसटी 34,915 करोड़ रुपये शामिल है। इसके साथ ही आईजीएसटी, यह माल के आयत से कलेक्ट 35,689 करोड़ रूपये शामिल हैं। अगर हम Sub Tax यानी उपकर की बात करते है, तो फिर यह 11,931 करोड़ रुपये है। इसमें आयात पर कलेक्ट 792 करोड़ रु शामिल है।
माल का आयात
अगर हम महीने के दौरान माल के आयत की बात करें, तो फिर यह 6 प्रतिशत ज्यादा था। अगर घरेलू लेनदेन की बात करें, तो फिर घरेलू लेनदेन से राजस्व सेवाओं के आयात सहित पिछले वर्ष इसी महीने के दौरान इन Sources से राजस्व की तुलना में 15 प्रतिशत ज्यादा था। वित्त मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि जीएसटी के इम्लीमेंटेशन के बाद से 11931 करोड़ रु का इस महीने सबसे ज्यादा उपकर कलेक्शन देखा गया है।