होम

वीडियो

वेब स्टोरी

गूगल पिक्सल वॉच सीरीज लेने की सोच रहे हैं तो रुक कर जरा इतना जरूर समझिए… 

IMG 20240904 WA0006

Share this:

Mumbai news : गूगल पिक्सल वॉच सीरीज  लेने के बारे में आप सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक कर यह समझना जरूरी है। गूगल पिक्सल वॉच एक बार खराब होने पर इसे दोबारा रिपेयर नहीं किया जा सकता है। अगर आप इस पिक्सल वॉच को खरीदते हैं और भविष्य में आपकी वॉच का डिस्प्ले क्रैक हो जाता है या बैटरी को लेकर किसी तरह की पेरशानी आती है तो इसे चाह कर भी ठीक नहीं करवाया जा सकेगा। 

रिप्लेस करना ही एकमात्र ऑप्शन

वॉच के डिस्प्ले को नुकसान पहुंचाने में वॉच का डिजाइन कारण बन सकता है। वॉच का सिग्नेचर राउंड फॉर्म और खूबसूरत कर्व्ड ग्लास इसे आकर्षक तो बनाता है लेकिन साथ ही डिस्प्ले को ज्यादा संवेदनशील भी बना देता है। यानी वॉच के इसी डिजाइन की वजह से वॉच का डिस्प्ले डैमेज हो सकता है। डिस्प्ले को वॉच के गिरने, टकराने से तुंरत नुकसान पहुंच सकता है। गूगल ने खुद स्वीकार किया है कि स्मार्टवॉच को लेकर पॉलिसी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगर ये वॉच टूट जाती है तो इसे रिप्लेस करे, इसे रिपेयर नहीं किया सकेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates