Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Important For You : मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए छुट्टियों की लिस्ट और समय से तय करें अपना काम

Important For You : मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए छुट्टियों की लिस्ट और समय से तय करें अपना काम

Share this:

Bank Holidays in March : चंद दिनों के बाद मार्च का महीना शुरू होने वाला है। हर महीने की तरह अगले महीने भी कुछ दिन बैंकों में काम नहीं होगा। अगले महीने देश में होली भी मनाई जाएगी। होली के अलावा भी कई अन्य मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। इनमें रामनवमी और गुड़ी पाड़वा जैसे त्योहार शामिल हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, मार्च में कुल 12 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। ये छुट्टियां देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होंगी। यानी हर दिन सारे राज्यों के बैंक बंद नहीं होंगे। छुट्टियों की लिस्ट में मार्च के चार रविवार और दो शनिवार वाली छुट्टियां भी शामिल हैं।

चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

3 मार्च 2023 को चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंकों की छुट्टी होगी। इसके बाद 5 मार्च 2023 को रविवार के कारण छुट्टी होगी। आगे 7 मार्च 2023 को धुलेटी / डोल जात्रा / होली / याओसांग के कारण बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, रांची और पणजी में बैंकों में काम नहीं होगा। इसी तरह 8 मार्च को होली के मौके पर अगरतला, अहमदाबाद, अइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलोंग, शिमला और श्रीनगर में बैंकों में काम नहीं होगा। फिर 9 मार्च 2023 को भी होली के मौके पर बैंक हॉलिडे है, पर उस दिन केवल पटना में ही छुट्टी होगी।

बाकी छुट्टियों की लिस्ट

आगे 11 मार्च 2023 को दूसरे शनिवार के कारण छुट्टी रहेगी। फिर 12 मार्च 2023 को रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके एक हफ्ते बाद 19 मार्च 2023 को भी रविवार है। उसके बाद 22 मार्च 2023 को गुड़ी पाड़वा / उगाडी / बिहार दिवस / साजीबु नोंगमापानबा / प्रथम नवरात्र / तेलुगु नववर्ष दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, और श्रीनगर में बैंकों में काम नहीं होगा। इसके बाद 25 मार्च 2023 को चौथे शनिवार के कारण छुट्टी रहेगी। उसके अगले ही दिन 26 मार्च 2023 को रविवार के कारण छुट्टी होगी। आखिर में 30 मार्च 2023 को पड़ेगी राम नवमी। उस खास मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना और रांची में बैंकों में काम नहीं होगा। बता दें कि इस महीने भी 25 फरवरी को चौथा शनिवार और 26 फरवरी को रविवार के कारण बैंकों में काम नहीं होगा।

Share this: