Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Improving economy : जीएसटी संग्रह लगातार पांचवें महीना बढ़ा, फरवरी में 1.33 लाख करोड़ रुपये हुआ जीएसटी संग्रह

Improving economy : जीएसटी संग्रह लगातार पांचवें महीना बढ़ा, फरवरी में 1.33 लाख करोड़ रुपये हुआ जीएसटी संग्रह

Share this:

भारत के लिए अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह फरवरी महीने में 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा। जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर फरवरी 2021 के मुकाबले 18 फीसदी अधिक है। जीएसटी संग्रह लगातार पांचवें महीना बढ़ा है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक फरवरी में जीएसटी संग्रह 1,33,026 करोड़ रुपये रहा। यह कोरोनो की तीसरी लहर से प्रभावित हुआ है। जनवरी में जीएसटी संग्रह 1.38 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह फरवरी का जीएसटी संग्रह इससे पिछले महीने के मुकाबले कम रहा।

फरवरी 2020 के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा

मंत्रालय ने कहा कि फरवरी 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,33,026 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी 24,435 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 30,779 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 67,471 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 33,837 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,340 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 638 करोड़ रुपये सहित) है। आंकड़ों के मुताबिक इस तरह फरवरी, 2022 का जीएसटी संग्रह इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18 फीसदी अधिक है, जबकि फरवरी 2020 के मुकाबले जीएसटी का संग्रह 26 फीसदी ज्यादा है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि 28 दिन का महीना होने की वजह से आमतौर पर फरवरी में जनवरी की तुलना में कम राजस्व मिलता है।

Share this: